अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : जालंधर शिव मंदिर बगीची चंदन नगर सोढल रेलवे क्रासिंग में 108 श्री हनुमान चालीसा पाठ का उच्चारण किया गय...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : जालंधर शिव मंदिर बगीची चंदन नगर सोढल रेलवे क्रासिंग में 108 श्री हनुमान चालीसा पाठ का उच्चारण किया गया। महिला संकीर्तन मंडली की सदस्यों की ओर से आयोजित किए गए समारोह के दौरान स्वामी करपात्री महाराज का जन्म उत्सव भी मनाया गया। इसके उपरांत संकीर्तन मंडली की सदस्यों की ओर कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। आरती पूजा के उपरांत भंडारा लगाया गया। मौके पर रजनी, लीना, नेहा, सुनील, सुमन, सरोज, रुचि, संतोष, ममता व मोनिका शर्मा सहित सदस्य मौजूद थे।
No comments