Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब सरकारी डाक्टर मृत माता-पिता के खाते से निकलवाता रहा पेंशन सरकार को लगाया छह लाख रुपये का चूना, फरीदकोट के 'बलवीर बस्ती में रहने वाले डाक्टर पर दर्ज किया गया केस।

  ABD NEWS पंजाब : लुधियाना थाना सदर की पुलिस ने फरीदकोट में रहने वाले सरकारी डाक्टर भुपिंदर पाल सिंह खंगूरा पर माता-पिता की मौत के बाद भी...

 

ABD NEWS पंजाब : लुधियाना थाना सदर की पुलिस ने फरीदकोट में रहने वाले सरकारी डाक्टर भुपिंदर पाल सिंह खंगूरा पर माता-पिता की मौत के बाद भी पेंशन निकालने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसने माता-पिता की मौत की जानकारी सरकारी विभाग को नहीं देकर पेंशन निकलवाई। इसकी शिकायत गांव धालिया, जगराओं के रहने वाले सुरजीत सिंह ने की थी। सुरजीत सिंह ने 2022 में विजिलेंस विभाग के डायरेक्टर को शिकायत दी थी कि उसे पता चला है कि सरकारी डाक्टर भुपिंदर सिंह खंगूरा के माता-पिता सरकारी डाक्टर थे। रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन लगी हुई थी। उनकी मौत के बाद भी उनकी पेंशन उनके बैंक अकाउंट में आती रही और इसे लुधियाना के अलग-अलग बैंक खातों से निकलवाया जाता रहा है। विजिलेंस जांच में पाया गया कि खंगूरा की माता रणजीत कौर मेडिकल कालेज से रिटायर्ड हुई थीं। उनकी पेंशन बैंक अकाउंट से आ रही थी, इसके अलावा उनके पिता डा. हरजीत सिंह भी सरकारी डाक्टर थे और उनकी रिटायरमेंट के बाद पेंशन उनके खाते में आती थी। माता रणजीत कौर की मौत 27 फरवरी, 2019 को हो गई थी और पिता हरजीत सिंह की मौत 25 मई, 2021 को हो गई थी। डाक्टर भुपिंदर सिंह का कानून और मौलिक फर्ज बनता था कि दोनों की मौत के बाद उनके बैंक खाते बंद करवा दिए जाते और मौत संबंधी खजाना कार्यालय और सेहत विभाग को सूचित किया जाता। ऐसा नहीं कर वह 2021 तक पेंशन लुधियाना के अलग-अलग एटीएम से निकलवाता रहा ।


No comments