Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर के.एम.वी. कालेज में मनाया गया राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस

ABD NEWS "शिक्षा" : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय कालेज , जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजा...

ABD NEWS "शिक्षा" : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय कालेज , जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के द्वारा 9वां राष्ट्रीय हैंडलूम पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। देश में स्वदेशी के प्रचार एवं प्रसार के लिए की अहमियत को दर्शाते इस दिवस के उपलक्ष पर संबोधित होते हुए । प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. हैंडलूम तथा हस्तशिल्प को लोकप्रिय बनाने की ओर सदा अग्रसर है। आगे बात करती हुई उन्होंने कहा कि हम सभी को कारीगरों का समर्थन करना चाहिए ताकि उन्हें आजीविका मिल सके क्योंकि वह न केवल हितधारक हैं बल्कि हमारी अमीर सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने में भी मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि के.एम.वी. बडिंग डिज़ाइनरो को उद्यमियों के रूप में सशक्त बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता के साथ-साथ मुकाबले के इस युग में अपने आप को स्थापित करने के लिए फैशन डिज़ाइनिंग में सभी ज़रूरी कौशल प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने फैशन डिजाइन डॉ. हरप्रीत, अध्यक्षा, फैशन डिज़ाइनिंग विभाग तथा समूह प्राध्यापकों के द्वारा इस दिवस को मनाने के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

No comments