Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर पर ईडी की छापेमारी

 पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर पर आज ईडी ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने आज सुबह लुधियाना के कोच...

 पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर पर आज ईडी ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने आज सुबह लुधियाना के कोचर मार्केट के पास आशु के घर पर छापेमारी की. इस बीच खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कई अधिकारियों के घरों की भी जांच की जा रही है।


आपको बता दें कि इस मामले को लेकर ईडी की टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि पूर्व मंत्री आशु के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. बता दें कि भारत भूषण आशु कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे। बता दें कि आशु पर अनाज परिवहन समेत कई अन्य घोटाले करने का आरोप था।

पंजाब सरकार ने आशु के खिलाफ लुधियाना समेत अन्य जगहों पर मामले दर्ज किए हैं. इसके चलते आशु को कई महीने जेल में बिताने पड़े और अब वह जमानत पर बाहर है। ईडी को विजिलेंस से अनाज घोटाले के कागजात मिले थे. जांच प्रक्रिया के तहत आज छापेमारी की गई। फिलहाल ईडी की टीम जांच में जुटी हुई है।

ED raids former minister Bharat Bhushan Ashu's house

No comments