Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब बॉर्डर पाक की तरफ से आया ड्रोन ,हेरोइन फेंकने की आशंका, सर्च शुरू

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : बॉर्डर एरिया में शनिवार रात एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। इस दौरान सीमा सु...


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : बॉर्डर एरिया में शनिवार रात एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की ओर से की गई फायरिंग के बाद ड्रोन लौट गया। भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103वीं बटालियन के जवानों ने खेमकरण सेक्टर में शनिवार रात नौ बजे पाकिस्तान की तरफ से हरकत महसूस की। इसके बाद जवानों ने नाइट विजन कैमरों से देखा कि छोटे आकार का एक ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहा है। बीएसएफ के जवानों ने करीब आठ राउंड फायर किए गए। इस दौरान चार मिनट की हरकत के बाद ड्रोन दिखाई देना बंद हो गया। बीएसएफ के कंपनी कमांडेंट इंस्पेक्टर बंवर लाल जाट ने थाना खेमकरण में लिखित शिकायत दी। उन्होंने आशंका जताई है कि ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की सप्लाई की गई है। इसके बाद इलाके में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एसपी (आइ) विशालजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करके ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार खेमकरण में ड्रोन से नशे की सप्लाई की जा रही है। कुछ दिन पहले ही दिन के समय भी ड्रोन से गिराई हेरोइन बरामद हुईथी।

No comments