Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर स्विफ्ट कार लूट का मामला सुलझा,पहले की रेकी, फिर तीन साथियों को बुला लूटी कार, फिरोजपुर जाते समय गिरफ्तार माडल टाउन में पिस्तौल की नोक पर नाबालिग से लूटी थी स्विफ्ट कार

ABD NEWS जालंधर : माडल टाउन में मंगलवार को पिस्तौल के बल पर नाबालिग से स्विफ्ट कार छीनने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया ह...

ABD NEWS जालंधर : माडल टाउन में मंगलवार को पिस्तौल के बल पर नाबालिग से स्विफ्ट कार छीनने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे जालंधर- फिरोजपुर रोड पर स्थित बूटा पिंड से गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटी गई कार भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपित की पहचान फिरोजपुर निवासी प्रभजीत के रूप में हुई है। उसके तीन साथी वहां से भाग निकले, जिनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है। जांच में पता चला है कि प्रभजीत कुछ माह से जालंधर के मकसूदां में नौकरी कर रहा था। यहीं से उसने कार लूटने के लिए रेकी की थी और फिर अपने साथियों को बुला लिया था । माडल टाउन इलाके में मंगलवार दोपहर को 17 वर्षीय लक्ष्य खाना लेने के लिए गया था। गुरुद्वारा साहिब के पास लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर उससे कार लूट ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लुटेरों को पकड़ने के लिए एडीसीपी आदित्य की अगुआई में टीमों का गठन किया गया। एसीपी डिटेक्टिव और सीआइए इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह सैनी, थाना छह के प्रभारी अजायब सिंह जांच शुरू की तो पता चल गया कि लुटेरे फिरोजपुर के रहने वाले थे। उन्होंने जालंधर- फिरोजपुर रोड पर स्थित बूटा पिंड में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान वहां दो स्विफ्ट गाड़ियां एक साथ रुकीं। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ करनी चाही तो एक गाड़ी में से तीन लोग उतरकर भाग निकले, जबकि एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जांच में पता चला कि यह लूट की ही कार थी, जो कि लुटेरे फिरोजपुर ले जा रहे थे। युवक ने अपना नाम प्रभजीत बताया। शुरुआती जांच में पता चला है - कि प्रभजीत पिछले कुछ दिनों से मकसूदां में रहता था और ड्राइवरी करता था। इसी दौरान वह पाश इलाकों में घूमते हुए रेकी करता था। सोमवार को उसने अपने तीन साथियों को फिरोजपुर से जालंधर बुलाया था, जोकि एक गेस्ट हाउस में रुके थे। मंगलवार को प्रभजीत ने माडल टाउन में रेकी की और एक नाबालिग को कार में जाते देखकर अपने साथियों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वे कुछ देर और जालंधर में रुके और फिर फिरोजपुर के लिए ननिकले थे। हालांकि रास्ते में उनका सामना पुलिस से होगाय , उनमें से एक लुटेरे के खिलाफ पहले भी चोरी का मामला दर्ज है।

No comments