Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब,पति ने भाई के साथ मिलकर की थी गर्भवती पत्नी की हत्या, दोषी गिरफ्तार

 ABD NEWS पंजाब : मलोट के गांव रत्ता टिब्बा में कुछ दिन पहले एक खेत से मिले गर्भवती महिला के शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया रमनदीप व है।...


 ABD NEWS पंजाब : मलोट के गांव रत्ता टिब्बा में कुछ दिन पहले एक खेत से मिले गर्भवती महिला के शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया रमनदीप व है। जांच में सामने आया है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है और यह हत्या उसके पति और जेठ ने मिलकर की है। थाना कबरवाला की पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि पति मनप्रीत सिंह और उसका भाई गुरप्रीत सिंह निवासी रत्ता टिब्बा महिला के चरित्र पर शक करते थे इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान रमनदीप कौर के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बस्ती गोनियाना निवासी मृतका के भाई काला सिंह ने बताया कि उसकी बहन रमनदीप कौर की शादी 15 वर्ष पहले मनप्रीत सिंह के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। उसकी बहन छह माह की गर्भवती थी। जीजा मनप्रीत सिंह बहन के चरित्र पर संदेह करता था। इस बात को लेकर मनप्रीत सिंह व उसका बड़ा भाई गुरप्रीत सिंह रमनदीप से अकसर मारपीट करते थे। 12 अगस्त को उसने बहन को फोन किया मगर संपर्क नहीं हो पाया। सोमवार को गांव रत्ता टिब्बा स्थित एक खेत से उसकी बहन का शव बरामद हुआ। जांच करने पर पता चला कि बहन की हत्या जीजा और उसके भाई ने गला घोंटकर की है।

No comments