20 अगस्त देर सायं सतलुज नदी के कोल डैम जलाशय में हाड़ाबोई के निकट फंसे 10 लोगों को एन.डी.आर.एफ. की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 20 व 2...
20 अगस्त देर सायं सतलुज नदी के कोल डैम जलाशय में हाड़ाबोई के निकट फंसे 10 लोगों को एन.डी.आर.एफ. की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 20 व 21 अगस्त की अलसुबह करीब 3 बजे तक चले इस रैस्क्यू आप्रेशन में एन.डी.आर.एफ. की टीम व एन.टी.पी.सी. की हाईस्पीड बोट की सहायता से सतलुज नदी के कोल डैम जलाशय में फंसे इन लोगों को निकाला गया। जलाशय में फंसे लोगों में कांगू के वन रेंज ऑफिसर बहादुर सिंह, वन रक्षक भूपेश कुमार, वन कर्मी रूप लाल, बाबू राम, अंगद राम व स्थानीय लोग शामिल थे। रैस्क्यू अभियान के दौरान कोल डैम के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी, मंडी डी.सी. अरिंदम चौधरी, ए.एस.पी. मनमोहन, सुंदरनगर के एस.डी.एम. अमर नेगी, डी.एस.पी. दिनेश कुमार, तहसीलदार वेद प्रकाश व डी.एफ.ओ. राकेश कटोच भी मौजूद रहे।
No comments