Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर गदाईपुर नहर से मिला बच्चे का शव, मां का आरोप- सिर पर पत्थर मार कर की हत्या

  ABD NEWS जालंधर : गदाईपुर में बीते सोमवार को नहर से मिले बच्चे के शव की पहचान कर ली गई है। थाना आठ की पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखव...

 

ABD NEWS जालंधर : गदाईपुर में बीते सोमवार को नहर से मिले बच्चे के शव की पहचान कर ली गई है। थाना आठ की पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवाया था। मृत बच्चे की पहचान 12 वर्षीय अजय निवासी पंजाबी बाग के रूप में हुई है। मंगलवार दोपहर बच्चे के पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे 12 वर्षीय अजय की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई बल्कि उसे मारा गया है। मृतक के बड़े भाई मुन्ना चौहान ने आरोप लगाया कि अजय अपने दोस्तों करण, सनी और मनकुश के साथ कंचे खेल रहा था कि उसी दौरान अजय की सनी के साथ लड़ाई हो गई। इसके बाद तीनों नहाने के लिए बल्ला नहर के पास चले गए। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि वहां पर किसी ने उनके बेटे अजय को पानी में धक्का दे दिया और जब वह बाहर निकलने लगा तो उसके सिर पर पत्थर मार दिया। इसके बाद उनका बेटा पानी में डूब गया। पीड़ित परिवार ने कहा कि यह सारी घटना उसके साथ वहां मौजूद कुछ बच्चों ने देखी और सारी घटना पीड़ित परिवार को बताई। उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किया। वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर एक के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि परिवार ने हत्या की आशंका जताई है और उनकी टीम मामले की जांच कर रही है।

No comments