Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब ,रुपनगर पिटबुल ने घर में घुस कर बच्चे को काटा

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज रूपनगर : घनौली के गांव हरीपुर में नौ वर्षीय बच्चे हर्षदीप सिंह को एक पिटबुल कुतिया ने घर में घुसकर काट लिया। ल...


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज रूपनगर : घनौली के गांव हरीपुर में नौ वर्षीय बच्चे हर्षदीप सिंह को एक पिटबुल कुतिया ने घर में घुसकर काट लिया। लोगों ने बड़ी मशक्कत से बच्चे को उससे छुड़वाया। घायल बच्चे को सिविल अस्पताल रूपनगर में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने पिटबुल की मालकिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में हर्षदीप सिंह की मां सुखजीत कौर' ने बताया कि उनका बेटा दूसरी कक्षा में पढ़ता है। उनकी पड़ोसन कमलजीत कौर पत्नी स्व. बहादुर सिंह ने अपने घर में एक पिटबुल नस्ल की कुतिया को रखा हुआ है, जो आते-जाते लोगों को काटने के लिए पीछे दौड़ती है। उक्त पिटबुल 17 अगस्त को शाम 6:30 बजे अपनी रस्सी छुड़ाकर उनके घर के अंदर दाखिल हो गई और बेटे के पीछे पड़ गई। इससे बच्चा घबराकर जमीन पर गिर गया और कुतिया ने उनके बेटे को सिर के बालों से पकड़ लिया। जब शोर मचाया तो पड़ोस में रहने वाले सरूप सिंह उनकी मदद के लिए आए, लेकिन काफी कोशिश करने के बावजूद पिटबुल ने उनके बच्चे को नहीं छोड़ा। इसके बाद सरूप सिंह ने चाकू और दाती की मदद से उनके बेटे के बाल काटने की कोशिश की, लेकिन पिटबुल ने बेटे के बाल छोड़कर पूरे सिर को ही अपने जबड़े में ले लिया।



No comments