Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पटियाला रेलिंग रहित पुल से ड्रेन में गिरा आटो, तीन महिलाओं की मौत पातड़ां जाखल रोड पर हादसा दस महिलाएं और पांच बच्चे थे सवार

  ABD NEWS पटियाला : पटियाला शहर से कुछ किलोमीटर दूर पातड़ां- जाखल रोड पर शनिवार दोपहर एक आटो ड्रेन में जा गिरा, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो ...

 


ABD NEWS पटियाला : पटियाला शहर से कुछ किलोमीटर दूर पातड़ां- जाखल रोड पर शनिवार दोपहर एक आटो ड्रेन में जा गिरा, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई। हरियाणा की जाखल निवासी दस महिलाएं पांच बच्चों के साथ आटो में सवार होकर पातड़ां स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में माथा टेकने आ रही थीं। गांव खानेवाल के पास भूपिंद्रा सागर ड्रेन (झंबो वाली चो) के पुल की रेलिंग काफी समय से टूटी हुई थी। 

घटना का पता चलते ही राहगीरों ने आटो सवारों को नाले से बाहर निकाला और मिनी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पातड़ां ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दो महिलाओं को मृत. घोषित कर दिया, जबकि एक महिला को पटियाला रेफर किया गया था। उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रेनू रानी, गीता रानी और कमलेश रानी के तौर पर हुई है। इस हादसे में लवप्रीत सिंह, कृष्णा रानी, जान्हवी शर्मा को इलाज के लिए पटियाला भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज पातड़ां में चल रहा है।


प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद नहीं दिया ध्यानः आसपास के गांवों के लोगों ने कई बार पुल की टूटी रेलिंग के बारे में प्रशासन को अवगत कराया था। बावजूद इसके प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे पहले पुल पर रेलिंग न होने के कारण एक ट्रैक्टर और कार भी नाले में गिर गई थी।

No comments