Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी उपमण्डल की ग्राम पंचायत कमांद में भारी बारिश के हुए भूस्खलन से कई घरों पर मंडराया खतरा।

विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत कमांद में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते भारी भूस्खलन हुआ है। रफ़्तार सिंह ने जानकारी देते हुए...

विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत कमांद में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते भारी भूस्खलन हुआ है। रफ़्तार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारी बारिश के चलते कमांद पंचायत में के वार्ड  न० 3 कमांद में लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते रफ़्तार सिंह और उनके करीबी दोस्त टिकेंद्र उर्फ़ टिंकू ने उनके साथ जाकर मंगलवार सुबह आपदा ग्रसित स्थानों का मौके पर जाकर निरिक्षण किया तो पाया कि बारिश के चलते गांव में बहुत नुकसान पहुंचा है। गांव में बहुत सारी कृषि योग्य भूमि का बहुत सारा नुकसान हुआ है व कई घरों समेत गोशालाओ के उपर अभी भी खतरा मंडरा रहा है और मोहर सिंह, राम सिंह, प्रताप सिंह, जिया लाल,रमेश चंद, पकुर सिंह, अनिल कुमार, रामसरण, शिवराम, हुकम सिंह समेत दर्जनों परिवारों को खतरा है। बताते चलें कि अनिल कुमार के घर और गौशाला के पीछे बहुत सारा मलबा इकट्ठा हो गया है जिस कारण घर को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। उनका शौचालय भी भूस्खलन होने के कारण 2 दिन पहले ही डह गया है । साथ ही रफ़्तार सिंह ने बताया कि आनी क्षेत्र के प्रसिद्ध देवता श्री शमशरी महादेव का कमांद में बना सौह भी पूरी तरह से भूस्खलन की चपेट में आ गया है। सौह का निचला भाग धंस चुका है और कमांद में बना सराय भवन के पिछे खेत का पूरा डंगा भी जा गिरा है । रफ़्तार सिंह ने आपदा संबंधित पूरी जानकारी अपनी पंचायत प्रधान रीमा ठाकुर को दी और कहा कि कमांद के अलावा पंचायत के अन्य कई गांवों को भी खतरा है।

No comments