Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नाटी, गद्दी नृत्य का होगा इस स्वतंत्रता दिवस पर धमाल।

  राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाली के सासे में आयोजित किया जाएगा। यह बात उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य ...

 


राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाली के सासे में आयोजित किया जाएगा। यह बात उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
समारोह में पुलिस, आईआरबी बटालियन, एचपीएसडीआरएफ, ट्रैफिक पुलिस, पंजाब पुलिस, कुल्लू पुलिस, होमगार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी एयरविंग और आर्मी विंग की टुकड़ियां भव्य परेड का आकर्षण रहेंगी।
इसके अलावा गृह रक्षा बैंड भी प्रदर्शन देगा। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में लाहौल स्पीति का नृत्य, कुल्लू और मनाली की परंपरागत नाटी, कांगड़ा का गद्दी नृत्य और सिरमौर के हाटी क्षेत्र का बढ़ालटू नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।

No comments