Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

KLF का स्लीपर सेल निकला बंटी : खन्ना बस स्टैंड पर कई सालों से कर रहा था पानी की फ्री सेवा ● पुलिस पूछताछ में हो रहे बड़े खुलासे, बस स्टैंड पर दहशत का माहौल

जालंधर : केएलएफ के आंतकी हरजीत सिंह व उसके साथी अमरिंदर सिंह बंटी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हो रहे है । हरजीत सिंह से ...

जालंधर : केएलएफ के आंतकी हरजीत सिंह व उसके साथी अमरिंदर सिंह बंटी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हो रहे है । हरजीत सिंह से पूछताछ के बाद खन्ना से पकड़ा गया उसका साथी बंटी की सालों से स्लीपर सेल के रुप में काम कर रहा था। फतेहगढ़ साहिब के अमलोह का रहने वाला बंटी पिछले कई सालों से खन्ना बस स्टैंड पर ड्राइवर-कंडक्टरों को फ्री पानी की सेवा कर रहा था व रोजाना लगभग 10 से 12 घंटे बस स्टैंड पर ही साधारण आदमी की तरह घूमफिर रहा था | अमरिंदर सिंह बंटी द्वारा की सालों से आंतकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के लिए स्लीपर सेल के रुप में काम करने के खुलासे के बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियों द्वारा इसे टारगेट किलिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि बंटी की गिरफ्तारी के बाद खन्ना के बस स्टैंड में दहशत का माहौल है। बस स्टैंड कर्मियों का कहना बंटी कई सालों से यहां आता जाता था। वह किसी कंपनी या आदमी के लिए काम नहीं करता था। अपने स्तर पर ही बस चालकों व कंडक्टरों को पानी पिलाता था। वह जानवरों की भी सेवा करता रहता था। कभी किसी को शक नहीं हुआ कि बंटी के तार आतंकी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं। बंटी अंग्रेजी अखबार पढ़ता था। ब्रांडेड कपड़े पहनता था। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि उसके आतंकवादियों से संबंध हो सकते हैं। दिलचस्प तथ्य यह है की खन्ना पुलिस के अनेक बार सर्च ऑपरेशन बस स्टैंड खन्ना से शुरू किए। बड़े अधिकारी यहां सर्च करते थे और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जाती थी। पर हैरानी की बात यह है कि कभी पुलिस को अमरिंदर बंटी पर शक नहीं हुआ। बहरहाल पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद बड़े खुलासे होने की सम्भावना है।

No comments