Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रोपड़ के सरकारी कन्या स्कूल का प्रिंसिपल सस्पेंड, शिक्षा मंत्री ने की चेकिंग, जानें पूरा मामला?

 रोपड़- पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस आज सुबह सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस बीच स्कूल में प्राचार्य समेत शिक्षकों मे...

 रोपड़- पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस आज सुबह सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस बीच स्कूल में प्राचार्य समेत शिक्षकों में हड़कंप मच गया. दरअसल, शिक्षा मंत्री रोपड़ के सरकारी कन्या स्कूल की जांच करने पहुंचे थे।


इस बीच उन्होंने चेकिंग के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया. आरोप है कि प्रिंसिपल शराब पीकर ड्यूटी करते थे. नाराज शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल स्टाफ में 22 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया कि प्रिंसिपल शराब पीकर आते हैं।

उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए स्कूल है लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है. स्कूली बच्चों की शिकायत पर जांच की गई तो सच्चाई सामने आ गई. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की गलती से सभी स्कूलों का भरोसा टूट जायेगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने उक्त विद्यालय को एक करोड़ का अनुदान देने की घोषणा की. साथ ही अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Principal suspended of Government Girls School of Ropar, Education Minister did the checking, know the whole matter?

No comments