Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एलन मस्क की टेस्ला कंपनी में भारतीय मूल के वैभव बने सीएफओ, पढ़े पूरी रिपोर्ट

 नई दिल्ली: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। बता दें कंपनी ने...

 नई दिल्ली: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। बता दें कंपनी ने सोमवार (7 अगस्त) को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसका खुलासा किया।

बता दे ज़ाचरी किरखोर्न ने टेस्ला के साथ 13 साल बिताने के बाद शुक्रवार (4 अगस्त) को सीएफओ का पद छोड़ दिया। वह पिछले चार साल से सीएफओ के पद पर कार्यरत थे. किरखोर्न इस साल के अंत तक कंपनी के साथ बने रहेंगे। हालाँकि, इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल निर्माता ने अभी तक बदलाव का कारण नहीं बताया है।

किरखोर्न ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा, "इस कंपनी का हिस्सा बनना एक विशेष अनुभव रहा है, और 13 साल पहले टेस्ला में शामिल होने के बाद से हमने जो काम किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है।

जानकारी अनुसार वैभव तनेजा (45) वर्तमान में मार्च 2019 से अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला में मुख्य लेखा अधिकारी (सीएओ) के रूप में कार्यरत हैं। अब वह सीएफओ पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे. सीएफओ के रूप में नियुक्ति से पहले, वह मई 2018 से कंपनी में कॉर्पोरेट नियंत्रक के पद पर थे। इससे पहले तनेजा फरवरी 2017 से मई 2018 तक कंपनी में असिस्टेंट कॉरपोरेट कंट्रोलर थे।

वैभव तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक किया। उन्होंने जुलाई 1999 से मार्च 2016 तक भारत और अमेरिका में प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स कंपनी के साथ काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी कंपनी से की थी. 2016 में, वह सौर ऊर्जा कंपनी सोलर सिटी में चले गए। सोलर सिटी को टेस्ला ने 2017 में खरीदा था। फिर इसी साल वैभव तनेजा ने टेस्ला में एंट्री की।

Indian-origin Vaibhav becomes CFO in Elon Musk's Tesla company, read full report


No comments