Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

खालिस्तानियों में हाहाकार: तीन प्रमुख खबरे, सिक्खों द्वारा दुत्कारे जाने के बाद मुसलमानों की शरण में पहुंचा SFJ का कुख्यात आंतकी पन्नू , पुलिस थाने पर राकेट ग्रनेड अटैक मामले में आंतकी लंडा का करिंदा सत्ता भगौड़ा करार , मां की वीजा अर्जी रद्द होने के बाद खांडा के संस्कार की बदली तारीख, किरणदीप कौर भी शामिल होना चाहती है संस्कार में,

पंजाब (कमलजीत) : सिक्खों द्वारा बुरी तरह नकारे जाने के बाद अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुसलमानों की शरण लेने की कोशिश की ह...

पंजाब (कमलजीत) : सिक्खों द्वारा बुरी तरह नकारे जाने के बाद अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुसलमानों की शरण लेने की कोशिश की है । कुख्यात आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से घबराए सिक्ख फार जस्टिस के आंतकी पन्नू को अब अपनी जान के लाले पड़ चुके है। देश- विदेश में बैठे सिक्ख भी अब पन्नू को मुंह नहीं लगा रहे जिस कारण उसकी बौखलाहट दिन प्रतिदिन बढती जा रही है । पन्नू ने अब कश्मीरी मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की है। पन्नू की कोशिश 15 अगस्त को देश में माहौल खराब करने की है। वीडियो जारी कर पन्नू ने कश्मीरी मुसलमानों को दिल्ली आने के लिए कहा है। वह लोगों को उकसा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 अगस्त के दिन दिल्ली लाल किले पर तिरंगा न चढ़ाने दिया जाए। पन्नू का कहना है कि खालिस्तानी समर्थक इसकी तैयारी कर चुके हैं। इतना ही नहीं, पन्नू कश्मीर के हालातों पर गलत जानकारियां देकर मुस्लिम भाईचारे को भी भड़का रहा है। बीते दिनों नूंह की घटना के बाद गुरुग्राम में मस्जिद पर हुए हमले और इमाम की हत्या पर भी पन्नू ने सवाल खड़ा किया है। बहरहाल पन्नू को अब मुस्लिम समुदाय किस प्रकार दुत्कारता है यह भी उसे कुछ ही दिनों में पता चल ही जाएगा और सिक्खों का नेता होने का दावा करने वाले पन्नू की मुसलमान समुदाए की शरण में जानें के बाद सिक्खों की क्या प्रतिक्रिया होगी यह भी किसी से छिपी नहीं है । पुलिस थाने पर राकेट ग्रेनेड अटैक का आरोपी सत्ता भगौड़ा करार : कुख्यात आतंकी लंडा का गुर्गा था आरोपी पुलिस थाने पर रॉकेट ग्रेनेड हमले के आरोपी सतनाम सिंह सत्ता निवासी नौशेरा पनुओं को कोर्ट ने भगौड़ा करार दे दिया है। आरोपी सतनाम सत्ता फिलहाल यूरोप में है। बता दे की अमृतसर-बठिंडा हाईवे स्थित सरहाली थाने पर दिसंबर 2022 की रात लगभग 1 बजे अज्ञात लोगों द्वारा RPG अटैक किया गया था। जबकि हमले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन थाने की इमारत क्षतिग्रस्त हो आप गई थी।तत्कालीन SSP गुरमीत सिंह चौहान ने हमले की पुष्टि की थी। हमले में थाने के एक हिस्से में बने सांझ केंद्र की खिड़की के शीशे टूटे थे। पुलिस ने उस जगह से साक्ष्य जुटा उन्हें सील कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे थे। इस मामले के तार कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा से जुड़े थे। सतनाम सिंह और गुरदेव सिंह जसल इस वारदात में लंडा के हैंडलर्स थे। दोनों ने दो नाबालिग लड़कों को RPG लॉन्च की ट्रेनिंग देकर हमला करवाया था। इस हमले में 70 किलोमीटर कैलीबर RPG 26 का इस्तेमाल किया गया था, जो कश्मीरी मुजाहिदीन इस्तेमाल करते है। पुलिस ने इस RPG हमले में उस समय 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चोहला साहिब थाना इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने बीते शुक्रवार को भगौड़े आरोपी सतनाम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। तरनतारन में लखबीर सिंह लंडा के गुर्गों ने पुलिस थाने को उड़ाने की कोशिश की थी। आतंकी खांडा का संस्कार अब 12 अगस्त को : वीजा एप्लीकेशन रद्द होने पर मां ने बदली तारीख; किरणदीप कौर भी जाना चाहती है। UK UK के अस्पताल में इलाज के दौरान मारे गए खालिस्तानी आतंकी अवतार सिंह खांडा के संस्कार की तारीख को एक बार फिर बदल दिया गया है। UK में बसे सिखों ने तारीख व समय की घोषणा के लिए आतंकी खांडा की मां चरणजीत कौर को फैसला करने के लिए कहा था। पहले 5 अगस्त को संस्कार किया जाना था, मगर मां व बहन की वीजा एप्लीकेशन रद्द होने के बाद उसे एक बार फिर बदल दिया गया है।खांडा का संस्कार ब्रिटेन के स्मेथविक में गुरु नानक गुरुद्वारा साहिब में किया जाना है। मां चरणजीत कौर ने सभी को 12 अगस्त के दिन वहां पहुंचने की प्रार्थना की है। इतना ही नहीं, संस्कार में सहयोग कर रहे सिखों का भी सहयोग करने के लिए कहा है। बताते चले की हाईकोर्ट में बहन जसप्रीत कौर की तरफ से दाखिल की गई याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे खांडा की भारतीय नागरिकता साबित हो। जिसके बाद कोर्ट ने परिवार को समय दिया और खांडा की भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए कहा है। इतना ही नहीं अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर भी UK जाना चाहती है। दो बार दिल्ली से UK जाने के लिए रोके जाने के बाद किरणदीप कौर ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की थी। जिसमें उसने कहा था कि वह खांडा के संस्कार में जाना चाहती है, लेकिन भारत सरकार उसे जाने से रोक रही है। अवतार सिंह खांडा को अमृतपाल सिंह का हैंडलर माना जाता है ।

No comments