अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज अमृतसर : श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय (एसजीआरडी) एयरपोर्ट पर दुबई से लौटे एक यात्री से 68.67 लाख रुपये की ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज अमृतसर : श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय (एसजीआरडी) एयरपोर्ट पर दुबई से लौटे एक यात्री से 68.67 लाख रुपये की कीमत का सोना बरामद हुआ है। आरोपित इसे अपनी पगड़ी में छुपाकर लाया था। कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 56 ने मंगलवार को दुबई से उड़ान भरने के बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया। एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने सुरजीत सिंह निवासी जज नगर अमृतसर के सामान की जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों ने इस यात्री की पगड़ी की जांच की तो उसके अंदर छुपाकर रखे दो पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में यह यात्री लिक्विड फार्म (तरल रूप) में अवैध रूप से सोना लाया था। एक पैकेट में 578 ग्राम और दूसरे पैकेट में 581 ग्राम (कुल 1,159 ग्राम) सोना बरामद किया गया। इस सोने की मार्केट कीमत 68 लाख 67 हजार रुपये बताई जा रही है। इस यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
No comments