Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समेज बना ओवरऑल चैंपियन।

जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज में हाल ही में  आयोजित अंडर -19 निरमण्ड खण्ड की छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियो...

जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज में हाल ही में  आयोजित अंडर -19 निरमण्ड खण्ड की छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में समेज स्कूल की छात्राओं ने वॉलीबॉल और बैडमिंटन में प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही स्कूल को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। 
      आयोजन सचिव सह स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्राओं और कोच रवि मोतियान को उनकी सफलता पर बधाई दी। प्रतियोगिता में 19 स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा ने खो-खो में प्रथम पुरस्कार और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरसू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में जाओं ने प्रथम और कुशवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
     प्रतियोगिता के उद्धघाटन में प्रधान ग्राम पंचायत सरघा लता, पंचायत उप प्रधान तथा वार्ड मेंबरों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता के दूसरे दिन  मुख्य अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत सरपारा मोहन कपाटिया तथा उपप्रधान ने समारोह की सुंदरता बढ़ाई ।
        मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने महिला मण्डल ,न्यूकुंदर,डुग्गीलग ,मोहाली ,क्यूंधार ,थड़ेधार  ,थाच ,शाओगीधार ,सरगा, धार, हुमकु बाहन , बडिजान  , सुघा,कांधार, खूडना , कुशवा  ,तथा श्रीखण्ड युवक मण्डल धारा सरगा एसएमसी समेज , सरगा तथा इस क्षेत्र के समस्त नारी शक्ति तथा युवा शक्ति , स्थानीय विद्यालय के स्टाफ , उच्च विद्यालय सरगा के मुख्याध्यापक तथा स्टाफ , माध्यमिक विद्यालय मोहाली , बनथाना के स्टाफ  , प्राथमिक विद्यालय न्यू कुंदर के अध्यापकों का उनके विशेष योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया ।
          समापन समारोह में    सेवानिवृत्त इंजीनियर ओम प्रकाश ठाकुर , दशमी राम ठाकुर और केहर सिंह चाहौन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। ग्राम पंचायत सरघा और सरपारा सहित इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने भी स्कूल की मदद करके सक्रिय भागीदारी निभाई। 
निरमण्ड ब्लॉक के खेल प्रभारी एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता शिक्षक दया नंद ठाकुर ने 15/20 क्षेत्र के 25 छात्रों और अभिभावकों को शैक्षणिक, खेल संगीत और आईटी में उनकी सफलता के लिए पुरस्कार वितरित किए।

No comments