Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नए और पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, नहीं तो होगा इतना जुर्माना

जालंधर - वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर एहम सूचना मिली है। इस बारे में सचिव क्षेत्रीय परिवहन अथॉरिटी बलजिंदर सिंह ढिल्लों...

जालंधर - वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर एहम सूचना मिली है। इस बारे में सचिव क्षेत्रीय परिवहन अथॉरिटी बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का परिवहन विभाग कई बार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का समय दे चुका है। 


 ढिल्लों ने कहा कि राज्य के पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश और चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों ने राज्य सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया है और कहा है कि अगर कोई भी वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के उनके क्षेत्र में प्रवेश करता है, उस वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177 के अनुसार पहली बार निर्देशों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये और बार-बार उल्लंघन करने पर 3000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। 

उन्होंने जिले के वाहन मालिकों से अपील की है कि वे किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने नए एवं पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अवश्य लगवाएं।

It is mandatory to install high security number plate on new and old vehicles, otherwise the fine will be so much

No comments