Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बड़ी खबर: होशियारपुर में पूर्व सरपंच का गोलियां मारकर कत्ल

ABD NEWS- होशियारपुर: होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है बता दे पूर्व सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर देने की सूचना मिली है।  बताया जा रहा ह...

ABD NEWS- होशियारपुर: होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है बता दे पूर्व सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर देने की सूचना मिली है। 


बताया जा रहा है घटना गांव मेघोवाल गंजेयां की है। जहाँ पर अकाली दल बादल के नेता व पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह अणखी को वीरवार शाम अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून डाला।

 वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक सुरजीत सिंह अणखी लंबे समय से अकाली दल बादल में थे और गांव के सरपंच भी रह चुके थे। इस वक्त उनकी पत्नी गांव की सरपंच है। बताया जाता है कि सालों पहले सुरजीत सिंह अणखी ने शिअद मान के टिकट पर विधायक का चुनाव भी लड़ा था और हार गए थे। चुनाव हारने के तुरंत बाद उन्होंने अकाली दल बादल ज्वाइन कर लिया था। 

वीरवार शाम को गांव में ही एक करियाना की दुकान पर मौजूद थे कि इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नौजवान उनके पास आकर रुके। उनमें से एक मोटरसाइकिल से उतर गया जबकि दूसरा मोटरसाइकिल स्टार्ट करके वहीं खड़ा रहा हमलावरों ने अणखी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जो उनकी छाती और पेट में लगी।

गोलीबारी करने के बाद हमलावर मोटरसाइकिल से वहां से फरार हो गए। गांव के लोगों ने गंभीर रूप से घायल अणखी को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। आगे की जांच की जा रही है।

Big news: Former sarpanch shot dead in Hoshiarpur

No comments