Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

फ्लाईओवर पर टकराई तेज रफ्तार 5 गाड़ियां, हुआ भारी नुकसान

  ABD NEWS- पंजाब के जालंधर में फ्लाईओवर पर गाड़ियों के टकराने का समाचार मिला है। जानकारी अनुसार गुरु नानक मिशन चौक से होते हुए बीएमसी फ्लाई...

  ABD NEWS- पंजाब के जालंधर में फ्लाईओवर पर गाड़ियों के टकराने का समाचार मिला है। जानकारी अनुसार गुरु नानक मिशन चौक से होते हुए बीएमसी फ्लाईओवर के ऊपर तेज रफ्तार गाड़ियों की एक दूसरे से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।


टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि एक के बाद एक गाड़ी टकराती गई और फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। 

हादसे के बारे में युवक ने बताया कि जब वह बीएमसी फ्लाईओवर पर से बस स्टैंड की तरफ उतर रहा था तो एक तेज रफ्तार i20 ने टक्कर मार दी जिसके बाद उनके पीछे एक के बाद एक कारें टकराती गई। 

भीषण टक्कर के बाद सभी कर चालक एक दूसरे की गलती निकालते रहे और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिन्होंने मौके पर आकर गाड़ियों को साइड करवाया और जाम को खुलवाने की कोशिश की। इस बडी घटना में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ियां बुरी तरह से नुकसानी गई। बाद में जाम खुलवा कर सड़की आवाजयी शुरु कर दी गई।

5 speeding vehicles collided on flyover, caused huge damage

No comments