ABD NEWS- गुरदासपुर में बस हादसे की सुचना मिली है। बता दे डेरा बाबा नानक के गांव चाकावाली में प्राईवेट स्कूल की बस एक हादसे का शिकार हो गई।...
ABD NEWS- गुरदासपुर में बस हादसे की सुचना मिली है। बता दे डेरा बाबा नानक के गांव चाकावाली में प्राईवेट स्कूल की बस एक हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा हैं कि बस जब बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तो रास्ते में बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई।
इस हादसे मे बच्चों समेत 4 टीचर घायल हो गए, जिसमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि घायलों को डेरा बाबा नानक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार वहीं बस में करीब 50 बच्चे सवार थे, जिसमें से एक ने बताया कि हादसे के वक्त ड्राईवर मोबाइल पर बात कर रहा था और कुछ परिजनों का कहना है कि ड्राईवर नशे का आदी है। उनका कहना है कि उसे बदलने के बारे पहले भी कई बार स्कूल प्रशासन को शिकायतें दी जा चुकी है।
School bus met with an accident, so many children were on board
No comments