अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : डॉग लवर्स के लिए खुशखबरी पार्क बनकर तैयार। यह पंजाब का पहला डॉग पार्क होगा जहां पर लोग अपने पालतू कुत्...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : डॉग लवर्स के लिए खुशखबरी पार्क बनकर तैयार। यह पंजाब का पहला डॉग पार्क होगा जहां पर लोग अपने पालतू कुत्तों को लाकर घुमा सकते हैं। कुत्तों का जन्मदिन भी मना सकते हैं। दिनभर के लिए 40 रुपये शुल्क अदा करना होगा। यह पार्क लुधियाना में बनकर तैयार हो गया है। इसे डेढ़ एकड़ भूमि में बनाया गया है। सोमवार शाम को इस पार्क का उद्घाटन होगा। मंगलवार से इस पार्क को खोल दिया जाएगा। आने वाले दिनों में इस पार्क में डॉग क्लीनिक की सुविधा मिलने लगेगी। डॉग के लिए 15 तरह की विभिन्न गेम का इंतजाम किया गया है। स्वीमिंग पूल की सुविधा को भी रखा गया है। डॉग लवर्स को कुत्तों के लिए सामान खरीदने के लिए पेट कैफे भी खोला गया है।
No comments