Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब से खबर , रेलवे ने यह 4 ट्रेनें की रद्द और 8 शॉर्टटर्मिनेट, जानें वजह

  ABD NEWS- रेलवे की इलैक्ट्रिक लाइन को अपग्रेड करने का समाचार मिला है। बता दे फिरोजपुर मंडल के अधीन आती लुधियाना, फिरोजपुर कैंट और फाजिल्का...

  ABD NEWS- रेलवे की इलैक्ट्रिक लाइन को अपग्रेड करने का समाचार मिला है। बता दे फिरोजपुर मंडल के अधीन आती लुधियाना, फिरोजपुर कैंट और फाजिल्का सेक्शन की इलेक्ट्रिक लाइन को अपग्रेड किया जा रहा है। जिस कारण रेलवे ने 4 ट्रेनों को रद्द और 8 ट्रेनों को शॉर्टटर्मिनेट किया है। 



बता दे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उसके लिए रेलवे ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है। लुधियाना, फिरोजपुर और फाजिल्का लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। जिसके चलते रेल लाइनों को अपग्रेड कर रहा है। 

वहीं बिजलीकरण का काम भी काफी तेजी से किया जा रहा है। इसलिए बारी बारी रेलवे इन लाइनों पर ब्लॉक ले रहा है ताकि काम समय पर हो सके और यात्रियों को इसका फायदा भी हो सके।

News from Punjab, Railways canceled and short terminated these 4 trains, know the reason

No comments