Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सरेआम गोमांस बिकने का मामला आया सामने ,

 अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालन्धर : गांव चौमो (आदमपुर) में गोमांस सरेआम बिकने का मामला सामने आ गया है। गांव में पांच पांच सौ रुपए में प्र...



 अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालन्धर : गांव चौमो (आदमपुर) में गोमांस सरेआम बिकने का मामला सामने आ गया है। गांव में पांच पांच सौ रुपए में प्रति किलो के हिसाब से गौमांस बिक रहा है। हिंदू सगंठनों से जुड़े लोगों ने पिछली रात छापामारी कर एक घर में गो-मांस पकता हुआ पकड़ा। इसके बाद हिंदू संगठनों ने कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना आदमपुर को भी सूचित किया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जिस घर में गोमांस पक रहा था उनसे पूछताछ भी की लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह गोमांस कहां से लेकर आए थे। हालांकि इतना जरूर माना कि वह गोमांस को पका रहे थे। यह भी बताया कि वह पांच सौ रुपए में एक किलो गोमांस खरीद कर लाए थे। इसी बीच गोशाला के संचालकों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि आदमपुर के चौमो गांव में गोमांस बिक रहा है। जिसकी सूचना पर यहां पहुंचने के बाद और अपनी आंखों से घर में पकता हुआ देख कर पुष्टि भी हो गई है। वह लोग बाहर से आकर यहां किराए पर रहते है हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि चौमो गांव (आदमपुर) में सिर्फ एक ही घर में गोमांस नहीं पक रहा था बल्कि और भी कई घरों में बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी शाम को ही गो हत्या करके मांस को गांव में बेचा गया था। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हिंदू संगठनों की शिकायत उनके पास आई है, वह सारे मामले की जांच कर रहे हैं। डीएसपी आदमपुर विजय कंवर पाल ने बताया कि उनके पास एक सूचना मिली थी कि चौमो गांव में गोमांस बिक रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बकर अली और अनवर अली शामिल हैं। बकर अली को गोमांस अनवर अली देकर गया था। दोनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।

No comments