Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाबी गायक मास्टर सलीम के खिलाफ शिवसेना टकसाली ने डीसीपी को दी लिखती शिकायत ,

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : शिवसेना टकसाली द्वारा पंजाबी गायक मास्टर सलीम के खिलाफ डीसीपी लॉ एंड आर्डर अंकुर गुप्ता को शिकायत दी।...


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : शिवसेना टकसाली द्वारा पंजाबी गायक मास्टर सलीम के खिलाफ डीसीपी लॉ एंड आर्डर अंकुर गुप्ता को शिकायत दी। शिकायत में चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी व जिला प्रधान राजू पहलवान ने पुलिस कमिश्नर जालंधर को बताया है कि पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने एक प्रोग्राम के दौरान हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ की है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि मास्टर सलीम ने माता चिंतपूर्णी जी के साथ बाबा मुराद शाह जी की तुलना करके हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई , और हिंदू समाज यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि लाखों व करोड़ों हिंदुओं की आस्था माता चिंतपूर्णी के साथ जुड़ी हुई है। शिवसेना टकसाली ने पुलिस कमिश्नर जालंधर व डीजीपी पंजाब से मांग कि है कि मास्टर सलीम पर तुरंत धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने का पर्चा दर्ज किया जाए, क्योंकि पिछले दिनों भी मास्टर सलीम ने एक जागरण में सिद्धू मूसेवाले का गीत गाया था उस दौरान भी मास्टर सलीम ने माफी मांग कर अपनी जान बचाई थी। शिवसेना टकसाली ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे में मास्टर सलीम पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो शिवसेना टकसाली धरना प्रदर्शन करेगी , जिसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा। 




No comments