Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्यार में मुस्कान ने बदला धर्म: टेंपो चालक प्रेमी के साथ लिए सात फेरे, बोलीं- तीन तलाक के डर से मिली मुक्ति

Bareilly News: मुस्कान अली और अर्जुन सागर दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। चार साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन अलग समुदाय के...

Bareilly News: मुस्कान अली और अर्जुन सागर दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। चार साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन अलग समुदाय के होने के कारण घरवाले शादी कराने को तैयार नहीं है। इसके चलते मुस्कान से घर परिवार छोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया। 

बदायूं के टेंपो ड्राइवर अर्जुन सागर के प्यार में उझानी के गांव गुराई युवती मुस्कान अली अब मुस्कान सागर बन गई हैं। धर्म बदलकर मुस्कान ने प्रेमी अर्जुन के साथ बरेली में सात फेरे लिए। दोनों ने कहा कि हमें शांति से जीने दिया जाए। मुस्कान ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। आचार्य ने बताया कि दोनों के बालिग होने और विवाह संबंधी सभी औपचारिकता पूरी होने पर विवाह कराया गया है। मुस्कान ने बताया कि उसका गांव अर्जुन के गांव के पड़ोस में ही है। दोनों चार साल पहले एक-दूसरे से मिले थे। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और दोनों में प्यार हो गया।
शादी कराने के लिए तैयार नहीं थे घरवाले 
प्यार परवान चढ़ा तो अर्जुन और मुस्कान ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं, लेकिन उनके प्यार के आड़े मजहब की दीवार आ गई। दोनों अलग-अलग धर्म के हैं। ऐसे में मुस्कान के घरवाले शादी कराने को तैयार नहीं थे। मुस्कान पर बंदिशें लगा दी गईं, लेकिन फिर भी दोनों चोरी छिपे बात करते रहे।  

जब उनके घरवाले शादी कराने को तैयार नहीं हुए तो दोनों ने घर छोड़कर शादी करने का फैसला कर लिया। मुस्कान ने बताया कि तीन तलाक और हलाला जैसी बातों से डर लगता था। उसे हिंदू धर्म में पहले से ही आस्था थी। हिंदू धर्म अपनाने से इस डर से मुक्ति मिल गई है। अर्जुन ने बताया कि वह मुस्कान को पूरा सम्मान देंगे। 

No comments