अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज मोहाली : मोहाली के फेज-4 स्थित साइबर क्राइम सेल में चंडीगढ़ के प्रो. पंडितराव धनेरवर ने गायक गिप्पी ग्रेवाल के ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज मोहाली : मोहाली के फेज-4 स्थित साइबर क्राइम सेल में चंडीगढ़ के प्रो. पंडितराव धनेरवर ने गायक गिप्पी ग्रेवाल के गाने "पेग पा" के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रो. पंडितराव धनेरवर ने कहा कि यह गाना गिप्पी ग्रेवाल की अगले महीने रिलीज होने वाली पंजाबी फिल्म मौजां ही मौजां का है। गाना युवाओं को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करता है।
No comments