Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब में बड़ी बेरहमी से की गई हत्या घर की बेसमेंट से मिला शव ,

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : खन्ना स्थित पायल में एक महिला का शव घर की बेसमेंट से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताब...


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : खन्ना स्थित पायल में एक महिला का शव घर की बेसमेंट से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद कातिल ने महिला के फोन से विदेश में बैठे उसके पति और बेटे को फोन पर धमकियां भी दीं। यही नहीं, घर की दीवार पर महिला के जेठ का नाम लिखकर नीचे लिखा गया कत्ल कर दिया है। मृतका की पहचान 43 वर्षीय रंजीत कौर के रूप में हुई है। रंजीत कौर का पति इटली में रहता है। एक बेटा कनाडा और दूसरा पुर्तगाल में है। पायल में घर के नीचे दुकानें हैं , जो किराए पर दी हुई हैं। घर में रंजीत कौर अकेली रहती थी। चार सितंबर की शाम को पड़ोस के लोगों ने उसे ठीक-ठाक देखा। इसके बाद रंजीत कौर को नहीं देखा गया। पांच सितंबर की शाम को रंजीत कौर का फोन बंद आ रहा था। कनाडा में रहते बेटे ने पायल में रहते अपने एक दोस्त को घर भेजा। इस युवक ने घर की बेसमेंट के पास लहूलुहान शव देखा। जिसके बाद परिवार के अन्य लोगों और पुलिस को सूचित किया। इटली से रंजीत कौर का पति और कनाडा से बेटा गुरुवार को यहां पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।मृतका के जेठ का नाम दीवार पर लिखा गया, जोकि इस समय किसी केस में लुधियाना जेल में बंद है। पुलिस उसे पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर ला सकती है। परिवार के लोगों ने बताया कि रंजीत कौर के मर्डर के बाद घर से काफी सामान गायब है। रंजीत कौर का फोन भी कातिल साथ ले गया और सिम बंद कर दिया गया। वाईफाई से वाट्सऐप पर रंजीत कौर के पति और बेटे को फोन पर धमकियां दी गईं। उन्हें कहा गया कि रंजीत कौर का मर्डर करवा दिया गया है। रंजीत कौर यहां अकेली रहती थी। उसे कनाडा में बेटे ने अपने पास बुलाने के लिए वीजा लगवा दिया था। अगले महीने रंजीत कौर ने बेटे के पास कनाडा जाना था। इससे पहले उसका मर्डर कर दिया गया। एसएचओ दविंदर पाल सिंह ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कत्ल केस दर्ज किया गया है। फिलहाल लूट की कोई बात सामने नहीं आई है। तीन डॉक्टरों का बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगा। जिसके बाद शव वारिसों को सौंपा जाएगा। कोशिश है कि जल्द केस को ट्रेस किया जाए।


No comments