Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

खण्ड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में राजकीय आदर्श विद्यालय आनी का रहा दबदबा।

  31वां बाल विज्ञान सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी में 09 और 10 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता सु...

 

31वां बाल विज्ञान सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी में 09 और 10 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार बतौर

मुख्य अतिथि मौजूद रहे।इसमें आनी व निरमण्ड के 46 विद्यालयों के लगभग 270 बच्चों ने भाग लिया। इसमें अनेक तरह की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इन स्पर्धाओं में साइंस क्विज, एक्टिविटी कॉर्नर, मैथमेटिकल ओलंपियाड ,मॉडल शामिल रहे । स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश राजटा ने सभी प्रतिभागी छात्रों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। जिला साइंस सुपरवाइजर गायत्री ठाकुर वी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार ने बाल विज्ञान सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान दी। 


प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस तरह रहे-


 जूनियर और क्विज में भावना और निकिता माध्यमिक पाठशाला लमिसेरी प्रथम तथा द्वितीय स्थान आस्था और आदित्य पीवीएस निथर तीसरा स्थान ज्योत्सना और ललित एलपीएस चवाई ने प्राप्त किया और वहीं जूनियर अर्बन पहला स्थान तनिष्क और हेमंत एचएमएस आनी द्वितीय स्थान आर्यन और हरी काली राजकीय वरिष्ठ विद्यालय निरमण्ड , तीसरा स्थान सूरज और अंशुल राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के नाम रहा। सीनियर ग्रामीण वर्ग में स्वास्तिक और ध्रुव वीपीएस निथर, प्रथम स्थान महक और पुण्य एलपीएस चवाई ,द्वितीय स्थान नंदिनी और सुमित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगेश ,तृतीय स्थान सीनियर अर्बन में वंशिका और क्षितिज एचएमएस आनी,प्रथम स्थान सानिया अर्चिता राजकीय वरिष्ठ विद्यालय निरमण्ड , द्वितीय स्थान प्रियांशु किशन राजकीय आदर्श विद्यालय आनी ,तृतीय स्थान सीनियर सेकेंडरी वर्ग में मालविका और हर्ष राजकीय आदर्श विद्यालय आनी ने प्रथम स्थान तथा लक्ष्य सुजाता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमण्ड ने द्वितीय स्थान तथा समृद्धि व अन्य सीसे दलाश ने प्राप्त किया।


    


साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में नमन आदर्श सीसे आनी प्रथम स्थान आस्था सीसे दलाश द्वितीय स्थान और आरव एचएमएस आनी, तीसरा सीनियर वर्ग में दिया वर्मा एच एमएस आनी,प्रथम मनीष आदर्श सीसे आनी द्वितीय और इशिका वीपीएस निथर , तृतीय स्थान पर जूनियर वर्ग में भाव्यांश शर्मा एच एमएम आनी प्रथम खैरियत ठाकुर एलपीएस चवाई, द्वितीय समायरा बीपीएस निथर तीसरी स्थान पर रहे। 

 

 मैथमेटिक्स ओलिंपियाड सीनियर वर्ग में काव्यांश आदर्श विद्यालय आनी का प्रथम तथा जितेश एलपीएस चवाई दूसरा नामित राणा सीसे कुंगश तीसरे स्थान पर रहे।

समारोह का समापन सरिष बौद्ध प्रबंधक एसबीआई लुहरी द्वारा किया गया उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों को इनाम बांटे व शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर देवराज ठाकुर हरीश भारती मंजेश कुमार रंजीत टेकचंद शर्मा सुरेंद्र वर्मा रवि चौहान नई को देवी गुड्डी अनीता पवन कुमार कैलाश हेतराम कौशल देवी सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments