Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रक्तदाताओ एवम रक्तदान वीरांगनाओ को किया सम्मानित ,

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जालंधर शहर वरिष्ठ मेडिकल अफसर डा. जी पी एस बजाज एवं डा. गुरपिंदर कौर के मार्गदर्शन में स्थानीय ...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जालंधर शहर वरिष्ठ मेडिकल अफसर डा. जी पी एस बजाज एवं डा. गुरपिंदर कौर के मार्गदर्शन में स्थानीय सिविल अस्पताल में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जितेन्द्र सोनी शतकवीर ब्लडमैन के इलावा जिले के रक्तदानीयों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में विशेषतौर पर उपनिदेशक उपचार सहायक अधिकारी डा. गीता जी ने सम्बोधित करते हुए जिले में रक्त के लिए सेवाए देने वालों को कहा कि आप सभी रक्तदानीओ के माध्यम से सिविल हस्पताल में एकत्रित रक्त सङक दुर्घटनाग्रस्त में घायल, प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओ, थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चो के साथ साथ हस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए मुहिया करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य है, इस पुनीत कार्य को आगे भी बिना स्वार्थ के करने एवं और भी रक्तदाताओ को प्रेरित करने के लिए प्रशस्तिपत्र एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में डा. गुरमीत कौर, डा. विरेन्द्र कौर, रंजीत कौर, सुखविंदर जी एवं गगनदीप के इलावा कई गणमान्य भी उपस्थित थे जिन्होने रक्तदाताओं के निस्वार्थ कार्य की सराहना की।


 

No comments