Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

उपायुक्त कार्यालय सभागार में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रामपुर द्वारा समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रामपुर द्वारा उपायुक्त कार्यालय सभागार में सं...


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रामपुर द्वारा उपायुक्त कार्यालय सभागार में संजीव कुमार भोट सहायक आयुक्त की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डम्पिंग साईट को निर्धारित करते समय एन.जी.टी के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। कूड़ा-कचरा ले जाने वाले वाहन को पूरी तरह ढककर डम्पिंग साईट तक ले जाएं। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों का चालान सुनिश्चित करें। जिला में विभिन्न होट-स्पोट को चिन्हित कर समय पर साफ करें। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न विभागों को ठोस व गीला कचरा निवारण, प्लास्टिक कचरा निवारण, बायोमेडिकल कचरा निवारण, ई-वेस्ट प्रबंधन, जल गुणवत्ता प्रबंधन, घरेलू सीवरेज प्रबंधन, उद्योग कचरा प्रबंधन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन, ध्वनि प्रदूषण प्रबंधन इत्यादि के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला पर्यावरण संरक्षण योजना के अंतर्गत दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करें। इस अवसर पर सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रामपुर अंजू नेगी ने बताया कि आज ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के तीन चालान किए गए जिनमें 13 हजार रुपये की राशि एकत्रित की गई।इस अवसर पर एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, एसडीएम निचार बिमला वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, जिला विधिक साक्षरता प्राधिकरण से अंकिता चोहान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जेई लोकश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

No comments