Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन रिजर्वेशन केंद्र की गिरी छत,

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रिजर्...


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रिजर्वेशन केंद्र की छत गिर गई। घटना गत दिवस की है उस समय वहां चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर यादविंदर सिंह, सुपरवाइजर गुरमिंदर सिंह और ई.आर.सी. आशीष अग्रवाल मौजूद थे, जोकि बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक घटना में रिजर्वेशन केंद्र का फर्नीचर व कम्प्यूटर को नुक्सान हुआ है। जानकारी के मुताबिक कैंट रेलवे स्टेशन को करोड़ों रुपए की लागत से नया रूप देने के लिए तेजी से काम चल रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन की छत के ऊपर लगे गार्डरों को क्रेन की सहायता से उतारा जा रहा था। यह गार्डर दोनों तरफ बिल्डिंग की दीवारों पर खड़े थे। जैसे ही क्रेन ने गार्डर उठाया तो उसकी दीवार का सारा मालवा रिजर्वेशन केंद्र की छत पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि छत टीन की चादरों से बनी हुई थी। नीचे उसके डाऊन सीलिंग की हुई थी। छत टूटकर सारा मलवा अंदर जा गिरा। पता चला कि कुछ गिरने की आवाज सुनते ही क्लर्क बाहर की ओर भागे। चंद ही मिनट में अंदर सब कुछ मालियामेट हो गया। घटना के तुरंत बाद स्टेशन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा घटना के कारणों और नुकसान संबंधी ज्वाइंट नोट बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ दोपहर के बाद टिकटों की बुकिंग का काम बंद हो गया। सिस्टम को दोबारा चालू करने के लिए साथ ही बुकिंग ऑफिस के अंदर एक काउंटर चालू किया जा रहा है ताकि टिकटों का काम प्रभावित न हो।
 

No comments