Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा अधिकारियों को सेना की भर्ती रैली के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा अधिकारियों को जालंधर ज़िले में 12 से 23 दिसंबर 20...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा अधिकारियों को जालंधर ज़िले में 12 से 23 दिसंबर 2023 तक होने वाली सेना की भर्ती रैली के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 12 से 16 दिसंबर 2023 तक जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन के युवाओं के लिए 18 से 23 दिसंबर 2023 तक फुटबॉल ग्राउंड, जालंधर छावनी में भर्ती रैली होगी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी देते भर्ती रैली के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने तथा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि स्टाफ, सुरक्षा , लाइट, पीने के पानी मोबाइल वाटर टैंक, अस्थायी शौचालय, बैठने की व्यवस्था, जनरेटर, भोजन, मैडिकल दल, फायर ब्रिगेड, निर्बाध बिजली आपूर्ति आदि सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा ताकि भर्ती रैली उचित ढंग से आयोजित की जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने पुलिस विभाग को उचित सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया ताकि भर्ती के लिए विभिन्न जिलों से आने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बस स्टैंड / रेलवे स्टेशन से रैली ग्राउंड तक तथा वापिस आने के लिए आवश्यक बसों की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर उनके ठहरने का प्रबंध किया जाए ताकि उम्मीदवारों को कोई असुविधा न हो।

No comments