Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Una News: अपर बसाल में प्रवासी महिला की हत्या का आरोपी यूपी के सुल्तानपुर से काबू

ऊना(अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ जिला ब्यूरो अंकुश शर्मा )। थाना सदर के तहत अपर बसाल गांव में बीती 26 सितंबर को हुई प्रवासी महि...

ऊना(अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ जिला ब्यूरो अंकुश शर्मा )। थाना सदर के तहत अपर बसाल गांव में बीती 26 सितंबर को हुई प्रवासी महिला की बेरहमी से हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने वारदात के चार दिन के भीतर दबोच लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास सुल्तानपुर क्षेत्र से की गई। आरोपी की पहचान जतिन (30), मूल निवासी दिल्ली के तौर पर हुई। वह महिला के साथ करीब चार साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहा। उनका एक बच्चा भी हुआ। इसके बाद दोनों अलग हो गए और प्रवासी महिला अपर बसाल गांव में किराये के घर में रहने लगी। बताया जा रहा कि आरोपी बीती 26 सितंबर को देर रात उस घर में घुसा, जहां प्रवासी महिला रहती थी। उसने अंदर दाखिल होते ही महिला से उनके बच्चे के बारे में पूछा। इसपर महिला ने बच्चे को किसी दूसरी जगह भेजने की बात कही। यह सुनकर आरोपी तैश में आ गया और किसी नुकीले हथियार से महिला पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी भाग निकला।घटना के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव भाटिया और अन्य पुलिस अधिकारियों को शव के पास कई अहम सुराग मिले। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई। इसके बाद एएसपी संजीव भाटिया के दिशा निर्देशों पर एसआईटी का गठन किया गया। जांच टीम ने आरोपी की तलाश में प्रदेश के साथ उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा में छापेमारी की। बताया जा रहा कि आरोपी वारदात के बाद बसाल से अंबाला पहुंचा। वहां से एक ट्रक में बैठकर कलकत्ता भागने की फिराक में था, लेकिन ऊना पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से उसे सुल्तानपुर के पास ही दबोच लिया। अभी तक पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद नहीं किया। जिला पुलिस आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करेगी।
बॉक्स
मोबाइल लोकेशन से पकड़ में आया आरोपी
एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार पड़ोसी राज्यों में दबिश दे रही थीं। आरोपी महिला की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल फोन अपने साथ ले गया। इस दौरान उसने ज्यादातर समय मोबाइल बंद रखा, लेकिन बीच-बीच में ऑन करता था। इससे पुलिस को उसकी लोकेशन की सूचना मिलती रही और उसे काबू करने में सफलता मिली।
बॉक्स
फेसबुक के माध्यम से हुई थी आरोपी से दोस्ती
महिला की शादी वर्ष 2013 में राजू नामक युवक से हुई थी। महिला और राजू ऊना के ही जलग्रां में काफी समय तक रहे। इस दौरान उनका एक बच्चा भी हुआ। वर्ष 2019 में दोनों में अनबन हो गई और राजू अपना बच्चा लेकर महिला से अलग रहने लगा। इसी बीच फेसबुक के माध्यम से महिला की दोस्ती जतिन से हुई। मूलतः दिल्ली का रहने वाला जतिन पेशे से ड्राइवर है और ऊना में भी उसने कुछ समय काम किया है। महिला 2019 से 2023 तक जतिन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही और उनका भी एक बच्चा हुआ। मार्च 2023 में रेणू और जतिन के बीच अनबन हो हो गई। इससे तीन महीनों से महिला बसाल में रह रही थी और एक कैरी बैग बनाने वाले उद्योग में काम कर रही थी।
कोट्स
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात से जुड़ी अहम जानकारियां उगलवाई जाएंगी। वहीं हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी होना भी अभी बाकी है।

No comments