लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्र को संगठित करने में निभाई अहम भूमिका - उपायुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों की दिलाई राष्ट्रीय एकता व ...
ऊना, 31 अक्तूबर - लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाई गई। उपायुक्त राघव शर्मा ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने के लिए हमेशा समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत निर्माण में अपना महत्पूर्ण योगदान दिया और पूरे राष्ट्र को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई।
इस दौरान एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, सहायक आयुक्त वीरेंद्र शर्मा, तहसीलदार हुसन चंद सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
-0-
#himachalpradesh #Una #dcuna #adcuna
No comments