अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : करतारपुर के आर्य नगर (टाहली साहिब रोड) वार्ड नंबर 11 में 65 वर्षीय महिला सुरिंदर कौर की गत दिन...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : करतारपुर के आर्य नगर (टाहली साहिब रोड) वार्ड नंबर 11 में 65 वर्षीय महिला सुरिंदर कौर की गत दिनों 28 सितंबर को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। देहात पुलिस द्वारा इस हत्या की गुत्थी को 24 घंटों में सुलझा लिया गया है। जानकारी देते हुए एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि सब डिविजन करतारपुर के इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने कातिल नीरज कुमार उर्फ गलहोरा पुत्र मनोहर लाल निवासी आर्य नगर करतापुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चाकू, लकड़ का फट्टा, जूपिटर स्कूटरी, खून से सनी कैपरी और टी-शर्ट बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला है कि मृतक जो कि रिश्ते में उसकी दादी लगती है आरोपी ने बताया कि इस के कारण उसके भाई की शादी नहीं हो रही थी। वहीं उसकी मां और उसके घर में रखे जानवर बीमार हो रहे थे। इस मामले में गुस्से में आकर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी।
No comments