Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एसएफआई शिमला शहरी कमेटी के 21वें सम्मेलन में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन, रंजीत ठाकुर को अध्यक्ष और अखिल मांटा को सौंपी गई सचिव की कमान।

  एसएफआई शिमला शहरी कमेटी का 21 वा सम्मेलन शुक्रवार को चितकारा पार्क लोअर कैंथू में संपन्न हुआ ।  जिसमें 21 सदस्य कमेटी का चुनाव किया गया और...

 

एसएफआई शिमला शहरी कमेटी का 21 वा सम्मेलन शुक्रवार को चितकारा पार्क लोअर कैंथू में संपन्न हुआ ।

 जिसमें 21 सदस्य कमेटी का चुनाव किया गया और 8 सदस्य सचिवालय का चुनाव किया गया ।

 शिमला शहरी 21 वीं कमेटी ने रंजीत ठाकुर को अध्यक्ष और अखिल मांटा को बतौर सचिव चुना गया । 


सम्मेलन में एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यक्ष रमन और राज्य सचिव अमित ठाकुर और जिला शिमला सचिव अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे।


सम्मेलन का उद्घाटन एसएफआई हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिव कॉमरेड अमित ठाकुर ने किया।

उद्घाटन भाषण में अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया ककि आज के दौर में छात्र राजनीति का क्या महत्व है और क्यों सभी छात्रों को छात्र संगठन के नजदीक लाने की आवश्यकता है।


राज्य सचिव ने नव उदारवाद और निजीकरण के सार्वजनिक क्षेत्र पर हमले से सभी लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने अपने भाषण में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में जो उथल पुथल देखी जा रही है। उन्होंने देश में मीडिया और लोकतंत्र की स्थिति से भी अवगत करवाया कि आज किस प्रकार से बीजेपी सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को खरीद कर अपने प्रचार प्रसार में लगी है ।



सम्मेलन में लिंग संवेदनशील कमेटी का लोकतांत्रिक तरीके से गठन , छात्र संघ चुनाव बहाली और स्कूलों में संगठन बनाने पीटीए और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रस्ताव रखे गए। 

सम्मेलन में इन सभी प्रस्तावों और वार्षिक रिपोर्ट पर गंभीर चर्चा की गई ।



एसएफआई जिला शिमला सचिव अनिल ठाकुर ने ऑब्जर्वेशन भाषण में अपनी बात रखते हुए संगठन का वर्षभर का अवलोकन लोगों के बीच रखा और संगठन की उपलब्धियों और खामियों पर भी चर्चा की और भविष्य के लिए तय किए गए कार्यों के लिए ठोस रणनीति बनाने की आवश्यकता से अवगत करवाया।

No comments