Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर अवतार नगर में गैस लीक होने की वजह से बीजेपी कार्यकर्ता यशपाल घई समेत परिवार के छे सदस्यों की हुईं मौत ,

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : रविवार रात गैस लीक होने की वजह से बीजेपी कार्यकर्ता यशपाल घई समेत परिवार के पांच सदस्यों की मौ...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : रविवार रात गैस लीक होने की वजह से बीजेपी कार्यकर्ता यशपाल घई समेत परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी। यह घटना अवतार नगर की गली नं 12 की है जहा यह कुदरत का कहर बरपा है । पलभर में हँसता खेलता परिवार ही खत्म हो गया। परिवार में अब केवल यशपाल घई की बुजुर्ग पत्नी ही बची हैं। अभी तक जांच में सामने आया है कि फ्रिज की गैस लीक होने के कारण ब्लास्ट हुआ था। गैस लीक होने से परिजनों का दम घुट गया। वे बाहर भी नहीं निकल पाएँ और आग में झुलस गए। हादसा तब हुआ जब पूरा परिवार एक साथ बैठकर टीवी पर मैच देख रहा था। करीब 9:30 खाना खाकर टहलने निकले लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ता यशपाल घई के घर से धुआं निकलते देखा। उन्होंने फायर ब्रिगेड विभाग और पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पहले बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में भाजपा कार्यकर्ता यशपाल सिंह घई, बहू रुचि, पोतियां दीया व मंशा और पोते अक्षय की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। आज यानी कि अब सोमवार को उनके बेटे इंद्रपाल की भी मौत हो गई है।
 

No comments