Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

खोदा पहाड़ निकली चुहिया मोदी का देश के नाम संदेश पर बोले : एन के पंडित

  मण्डी सदर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन  के  पंडित ने मोदी के देश के नाम संदेश पर तीखी प्रतिक्रिया दी है पंडित बोले खोदा पहाड़ निकली चुहिया...

 


मण्डी सदर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन  के  पंडित ने मोदी के देश के नाम संदेश पर तीखी प्रतिक्रिया दी है पंडित बोले खोदा पहाड़ निकली चुहिया ।

एन के पंडित ने मण्डी में आज जारी मीडिया व्यान में कहा की प्रधानमंत्री मोदी के पिछली रात 8 बजे के संदेश ने देश के लोगों को निराश ही किया है क्योंकि देश के लोगों को ये उम्मीद थी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई आंतकबाद पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ।

एन के पंडित ने आज मीडिया से बात चित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस की बात नहीं है आज अगर पूर्व प्रधानमंत्री जिन्दा होती तो पाकिस्तान के दो टुकड़े करके पाकिस्तान को सबक सीखा देती देश के लोग आज दबी जुबान में कहने लगे की मोदी के बस की बात नहीं ।

मण्डी कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने कहा की नरेंद्र मोदी केवल टैली परौन्टर पर ही रेकॉन्डिंग भाषण से ही देश वासियों को गुमराह कर सकते है पर लोग ये समझ चुके है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक डरपोक प्रधानमंत्री है ।

एन के पंडित ने कहा की डरपोक प्रधानमंत्री है देश के प्रधानमंत्री एन के पंडित ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप जड़ते हुए कहा की आज देश मोदी के राज में सुरक्षित नहीं है आज देश एक कमजोर प्रधानमंत्री के हाथों में जा चूका है ।

एन के पंडित ने राजनीतिक व्यान देते हुए कहा की नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, राजीव बिंदल, अनुराग ठाकुर, मण्डी की सांसद कंगना रनौत केवल दिन रात मोदी की आरती उतारने का काम कर रहे है ।


No comments