Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

टीएमसी के कद्दावर नेता प्रबोध राय का निधन

   (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)  जमीनी स्तर से अपने बलबूते और अपने मिलनसार स्वाभाव की वजह से बंगाल की एकमात्र लोकप्रिय पार्टी टीएमसी को परवान प...

 


 (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

 जमीनी स्तर से अपने बलबूते और अपने मिलनसार स्वाभाव की वजह से बंगाल की एकमात्र लोकप्रिय पार्टी टीएमसी को परवान पहुंचाने वाले जनप्रिय नेता प्रबोध राय का निधन सोमवार की देर रात हो गई। बर्नपुर से संबंध रखने वाले प्रबोध बाबू को जनता कैप्टन दा कहकर बुलाते थे। बताया जाता है,68 वर्षीय कैप्टन दा लम्बी बीमारी से जूझ रहे थे।

उनके अचानक गुजर जाने से चित्तरंजन,रूपनारायणपुर आसनसोल,बर्नपुर समेत पूरे शिल्पांचल व कोयलांचल के टीएमसी नेताओं,कार्यकर्ताओं व समर्थकों में शोक की भारी लहर छाई हुई है। आसनसोल के मेयर व विधायक विधान उपाध्याय,शिवदासन दासू,चित्तरंजन ब्लाक के युवा नेता श्यामल गोप, राहुल, भोला सिंह समेत पत्रकार पारो शैवलिनी ने कैप्टन दा के निधन पर शोक जताते हुए इसे एक अपूरणीय छति बताया है।

No comments