Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चित्तरंजन के आरके गेट पर धरना प्रदर्शन करेगा आरएमयू, जानकारी साझा की यूनियन के नेता प्रदीप बनर्जी ने

   ( पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)  चित्तरंजन : रेलनगरी के एरिया चार स्थित यूनियन कार्यालय में मंगलवार की देर शाम एक बैठक की गयी।बैठक में आगामी ब...


 

 ( पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

 चित्तरंजन : रेलनगरी के एरिया चार स्थित यूनियन कार्यालय में मंगलवार की देर शाम एक बैठक की गयी।बैठक में आगामी बीस मई को चिरेका आरके गेट पर होने वाली धरना प्रदर्शन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। यूनियन के नेता प्रदीप बनर्जी ने कहा,सोलह तारीख से ही आरके गेट समेत टाइम ऑफिस गेट,ट्रेक्शन मोटर गेट,अमलादही बाजार आदि स्थानों पर पोस्टर चिपकाने से लेकर बैच वितरण,झंडा लगाने आदि का काम अठारह मई तक पूरा कर लिये जाने की बात कही गई। बैठक में प्रदीप बनर्जी के साथ स्वदेश चट्टर्जी,सुभाष,बाबला,आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

No comments