Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Una News: रामपुर गांव से 33.05 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव रामपुर से ऊना शहर को जाने वाले संपर्क मार्ग पर पुलिस की टीम ने एक कार सवार युवक को 33.05 ग्राम ह...

जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव रामपुर से ऊना शहर को जाने वाले संपर्क मार्ग पर पुलिस की टीम ने एक कार सवार युवक को 33.05 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव रामपुर से ऊना शहर को जाने वाले संपर्क मार्ग पर पुलिस की टीम ने एक कार सवार युवक को 33.05 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरकमल सिंह (28) निवासी बरारी डाकघर प्रतापनगर तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब के तौर पर हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसारी थाना सदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार सवार हेरोइन की खेप लेकर ऊना शहर की ओर आ रहा है। शहर में दाखिल होने के लिए वह कुठार खुर्द से आगे आरटीओ कार्यालय से होकर शहर को जाने वाले रामपुर संपर्क मार्ग का इस्तेमाल करता है।पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामपुर संपर्क मार्ग पर नाका लगाया। सोमवार शाम करीब यहां से जा रही एक कार को पुलिस ने शक के आधार पर रोका। पुलिस पार्टी को देख कार में सवार युवक घबरा गया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन कार की तलाशी के दौरान हैंड ब्रेक के कवर के नीचे एक पॉलिथीन बरामद हुई, जिसमें 33.05 हेरोइन रखी हुई थी। पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा कि वह हेरोइन की खेप कहां से लाया और किसे देने जा रहा था।

No comments