अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : सोमवार को सेहत विभाग की तरफ से ग्रामीण और शहर के 2204 घरों का सर्वे किया गया। सात जगह से डेंगू...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : सोमवार को सेहत विभाग की तरफ से ग्रामीण और शहर के 2204 घरों का सर्वे किया गया। सात जगह से डेंगू का लारवा मिला। इनमें एक शहर से और छह ग्रामीण क्षेत्रों से मिले है। शहर में डेंगू के दो नए केस रिपोर्ट किए। इससे पहले चार दिन से शहर में निरंतर- दो-दो डेंगू के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इस दौरान डेंगू के 49 सैंपल टेस्ट किए गए।
No comments