Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंकज परमार अध्यक्ष ज़िला परिषद् कुल्लू की अध्यक्षता में आनी कस्बे में विकासात्मक गति देने के उद्देश्य से बीडीओ ऑफिस में बैठक आयोजित।

11 अक्तूबर। डी पी रावत। ब्यूरो रिपोर्ट आनी। ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के अंतर्गत निरस्त नगर पंचायत आनी के तहत संबंधित  पुरा...

11 अक्तूबर।
डी पी रावत।
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के अंतर्गत निरस्त नगर पंचायत आनी के तहत संबंधित  पुरानी ग्राम पंचायतों में विलय होने के बाद पंकज परमार अध्यक्ष ज़िला परिषद् कुल्लू की अध्यक्षता में आनी कस्बे में विकासात्मक गति देने के उद्देश्य से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई।  जिसमें विजय कंवर अध्यक्षा,पंचायत समिति आनी,खण्ड विकास अधिकारी  अमनदीप (हिमाचल प्रशासनिक सेवाएं अधिकारी),
आनी,बखनाओ,कुंगश व करणा ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने भाग लिया। इस बैठक में आनी कस्बे की मुख्य समस्याओं जैसे:- स्ट्रीट लाइट सुचारू संचालन एवम रख रखाव, सफ़ाई व्यवस्था व कूड़े कचरे के सही निपटान पर विस्तृत चर्चा कर आम सहमति जताई गई।
इसके अतिरिक्त निरस्त नगर पंचायत आनी की परिसंपत्तियों को संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरण,दुकानों,पार्किंग की री - टेंडरिंग करवाने,बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए प्रवासी मजदूरों की पुलिस थाना में पंजीकरण व सत्यापन,सार्वजनिक शौचालय सेवा शुल्क को दस रूपये करने, प्रत्येक वार्ड का कूड़ा उसी वार्ड में ही कूड़ा निपटान,राजा रघुबीर सिंह बहिरंग खेल परिसर(आउटडोर स्टेडियम)को अंतरंग खेल परिसर (इंडोर स्टेडियम)में तब्दील करने,स्वच्छता अभियान में स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने बारे में चर्चा की गई। पंकज परमार अध्यक्ष ज़िला परिषद् कुल्लू ने कस्बे की आम जनता से 19 अक्तूबर को आयोजित किए जाने वाले विशेष स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

No comments