Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा में हुआ जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (छात्र) का शुभारंभ।

  जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा में मंगलवार को जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (छात्र) का शुभारंभ किया गया। जिसके ...

 


जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा में मंगलवार को जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (छात्र) का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि हरीश बिष्ट आईएफएस रिटायर्ड एडिशनल प्रिंसीपल चीफ रहे । धार - गौरा के प्रधानाचार्य खोजानंद ने मुख्य अतिथि को टोपी, मफलर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया ।इस समारोह में पाठशाला की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन लोक पाल चौहान के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में देश दीप बीडीसी धार-गौरा, अजय राणा प्रधान ग्राम पंचायत धार-गौरा, ,रतन गुप्ता प्रधानाचार्य पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर,कॉल राम खन्ना एसएमसी प्रधान, प्रीतम ठाकुर खण्ड खेल प्रभारी रामपुर,समन्वयक सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ. दिनेश झगटा एवं दिनेश सोहटा,मंदोदरी, कलादेवी आरती आनंद ,सावित्री यादव, सुनंदा सूद, परवीना चौहान ,श्याम लता ,वीरेंद्र नेगी, अजय शर्मा,कामराज हस्टा ,संदीप ठाकुर, सीता ,नरेश शर्मा, ओम प्रकाश, मदन रोल्टा, देवेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, शर्मिला ,मीरा चौहान, गीता, जियालाल ,कलावती ,कला रमेश ,कृष्ण ,एवं चंद्रमणि आदि उपस्थित रहे।


No comments