Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बूढ़ी दीवाली मेले में महिला मण्डलों की लोक नृत्य प्रतियोगिता रहेगी मुख्य आकर्षण और तीन स्थानीय देवता करेंगे शिरकत:-मन मोहन सिंह,एसडीएम निरमण्ड।

25 नवम्बर। डी.पी.रावत। अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़। ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के अन्तर्गत निरमण्ड कस्बे में हर साल आयोजित होने वाले ज़...


25 नवम्बर।
डी.पी.रावत।
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़।
ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के अन्तर्गत निरमण्ड कस्बे में हर साल आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय बूढ़ी दीवाली मेला के सफ़ल अयोजन के सम्बंध में दूसरी बैठक उपमण्डलाधिकारी(नागरिक) की अध्यक्षता में एसडीएम ऑफिस सभागार में संपन्न हुई। मेला कमेटी अध्यक्ष एवम उप मण्डल दण्डाधिकारी मनमोहन सिंह (हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं अधिकारी) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मेले में चंभू देवता ढरोपू के अतिरिक्त दो अन्य स्थानीय देवताओं को आमंत्रित किया जाएगा।मेला के दौरान उप मण्डल के क्षेत्राधिकार में सभी महिला मण्डलों की मात्र₹500 के प्रवेश शुल्क के साथ लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होंगी।विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ₹12,000,द्वितीय पुरस्कार₹8,000 और तृतीय पुरस्कार ₹6,000 प्रदान किए जाएंगे। कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए मेला मैदान में पुलिस कंट्रोल रूम से तीसरी आंख सीसीटीवी से नज़र रखी जाएगी। मेले के दौरान रस्साकसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।स्टार नाइट में टॉप हिमाचल लोक गायकों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों को भी तरजीह दी जाएंगी। मेला खत्म होने के बाद स्थानीय स्कूली बच्चों के कार्यक्रम 16 दिसम्बर को करवाएंगे। शुभारंभ में मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर और सम्मान समारोह में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। पांच दिसम्बर के बाद मेला मैदान में व्यापारियों के लिए पिछले साल की दरों पर प्लॉट आबंटन शुरू किया जाएगा।
इस वर्ष मेले की स्मारिका भी प्रकाशित की जा रही है। विज्ञापनदाताओं से इस में अपने विज्ञापन छपवाने की अपील की जाती है।

No comments