Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लुधियाना में कोरियर कंपनी ने एक्स-रे मशीन के जरिए देसी घी की बनी पिन्नियों से अफीम बरामद की।

 अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / लुधियाना : जनकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के जिला लुधियाना में एक कोरियर कंपनी ने एक्स-रे मशीन के जरिए ...

 अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / लुधियाना : जनकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के जिला लुधियाना में एक कोरियर कंपनी ने एक्स-रे मशीन के जरिए 208 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी देसी घी की पिन्नियां बनाकर कनाडा के ब्रैपटन में भेज रहा था। कूरियर कंपनी डी एच एल (DHL) एक्सप्रेस इंडिया के मैनेजर सलाउदीन खान ने थाना साहनेवाल की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच जांच अधिकारी राम मूर्ति ने मामले की जांच की। जानकारी देते हुए सलाउदीन ने पुलिस को बताया कि डी एच एल (DHL) एक्सप्रेस इंडिया के वह अधिकारी हैं। उनके पास कोरियर नंबर डी एच एल (DHL) AWB-4067263270 जसवीर सिंह निवासी गांव गिल ने कनाडा के बैंपटन के लिए पार्सल बुक किया था। पार्सल कंपनी द्वारा स्कैन करते समय संदिग्ध नशीला पदार्थ मिला। पुलिस की मौजूदगी में जब पार्सल खोल कर चेक किया गया को दो टी-शर्ट, दो जैकेट, एक डिब्बा पिन्नियों का मिला। पिन्नियों को जब तोड़ कर देखा तो उसमें से 208 ग्राम अफीम बरामद हुई।

No comments