Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Una News: 90 लाख से बनकर तैयार हुए दो स्मॉक फॉग टावर

        नंगल में लगाया गया स्मॉक फाग टावर        फोटो :ABD NEWS UNA(अंकुश शर्मा)! नंगल (अंकुश शर्मा ) :नंगल नगर कौंसिल ने शहर को...

        नंगल में लगाया गया स्मॉक फाग टावर
       फोटो :ABD NEWS UNA(अंकुश शर्मा)!

नंगल (अंकुश शर्मा ) :नंगल नगर कौंसिल ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नंगल के राजीव गांधी चौक के निकट और एक अजोली मोड़ के पास स्मोक फॉग टावर की स्थापना की। इसका उद्घाटन पंजाब के शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस ने वीरवार को किया। स्मॉक टावर हर तरह के प्रदूषण को अपनी और खींचकर उसे स्वच्छ कर बाहर निकालेगा। इसके रेंज करीब 70 मीटर तक होगी और इन दोनों टावरों पर लगभग 91 लाख रुपये खर्च आए हैं। एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि शहर के अजौली मोड़ और राजीव गांधी चौक के इर्द-गिर्द का क्षेत्र सबसे अधिक प्रदूषित बताया गया था। इसे शुद्ध करने के लिए इस स्मॉक फॉग टावरों की स्थापना की गई है। इस मौके पर एसडीएम अमनजोत कौर, तहसीलदार संदीप कुमार, नंगल नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया, एमई विनय महाजन, एसडीओ भुपिंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments